...

3 views

"सुगंधा" भाग-2 लेखक- मनी मिश्रा
(आगे)

......वह सुगंधा जिसे ऊपर वाले ने इतनी खूबसूरती बक्शी है,
जो आज तक मैं किसी और के पास देख नहीं पाई ।ऐसा आकर्षण ऐसा रंग- रूप" जिसे ऊपर वाला भी जल्दी बाजी में नहीं गढ़ता होगा" ।
वैसे तो उसकी उम्र यही कोई 27 -28 साल ही है लेकिन इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी हवेली की मालकिन बन जाना कोई मामूली बात नहीं। दरअसल यह उसके रूप का ही जादू है।
क्योंकि मैं जानती हूं दूसरी हवेलियों की उन मालकिनओं को जिनको मालिकइयत तक पहुंचते-पहुंचते, उनके पैर कब्र में लटक गए और सुगंधा सबसे अलग ,सबसे खुशनुमा, सबसे प्यारी है।
आज तो सुगंधा पागलों की तरह सब से कहती फिर रही है कि शबनम के बड़े साहब आ रहे हैं ,"शबनम के बड़े साहब आ रहे हैं "बहुत खुश है आज सुगंधा ,बहुत ही ज्यादा खुश।
पूरी हवेली से ऐसा लगता है सिर्फ उसी के पायलों की आवाज आ रही है, सिर्फ उसी की हंसी...