...

13 views

परिवार
हमसब अपने-अपने परिवारो से बहुत प्रेम करते हैं, है कि नहीं तो आप सब से एक प्रश्न है कि क्या हमारा देश एक(परिवारो का समूह) नहीं एक परिवार है और क्या विश्व(देशों का समूह) एक नहीं परिवार है? हमारे देश हिन्दुस्तान कि एक विषेशता रही है कि ये एक शान्तिप्रिय देश रहा है किन्तु जब कोई हमारे देश को छति पहुचाने कि बर्बर प्रयत्न करेगा तो हमारे देश को अहिंसा का कदम उठाना ही पणेगा।
© All Rights Reserved