...

1 views

चाय ☕ वो और हम...!
जिंदगी का दस्तूर है कि वो कोई भी बात बेवजह नही होने देती। चाहे वो किसी का आना हो या किसी का आपको छोड़कर चले जाना हो कोई बात बेवजह नही होती। या तो आप बिखर जाओगे या तो निखार जाओगे। या तो आप उसके कारण बोहोत कुछ सिख जाओगे और यह नही भी हुआ तो कुछ खुशी के पल तो आप जोड़ ही लोगो जिनको कुछ सालों बाद याद करोगे तो लबो पर एक हल्की सी मुस्कान जरूर आजाएगी।
मेरे साथ भी ऐसा हुआ। सच कहूं तो मुझे चाय बोहोत पसंद है तो ऐसे ही चाय के बहाने जिनसे मुलाकात हो जाए वो दोस्त मुझे हमेशा याद रह जाते है। एक अलग ही बॉन्डिंग बन जाता है इन दोस्तो के साथ। ऐसे एक दोस्त से मैं चाय पर मिली बोहोत सारी बाते हुई। जो भी पल साथ बिताए सब बेहतरीन थे। फिर निकल गए अपने अपने रास्ते। पर किसी ने सच कहा है पहली बार मिलने के बात फिर एक बार मिलने की इच्छा इस धरती पर कभी खत्म नही होगी। हमें भी लगा कि फिर किसी दिन फ़ोन पर बात हो जाएगी, नही तो कोई मेसेज ही कर लेंगे। पर जो हमे लगे वो हमेशा सच हो यह जरूरी तो नही। खैर जो भी हो हुआ सब उल्टा ही। हमारी कोई बात नही हुई न कोई कॉल और नही कोई मेसेज। औऱ ऐसा हो तो हम भी मिलने की उम्मीद छोड़ चुके होते है। वही कुछ मैंने भी सोचा। 20 दिन बाद अचानक से किसी राह पर फिर टकराये। सिर्फ 3 मिनिट मैं 20 दिन की शिकायतें कर ली। फिर अपने रास्ते निकल गए …! शायद फिर मिलने के इच्छा के साथ…! ✍🏼 😊
Kasturi_mann_
सोनाली अहिरे