...

46 views

सुहानी-सी एक लड़की (2)
एक दिन ग्रन्थालय( library) सुहानी पढ़ाई कर रही थी।पढ़ाई करते हुए उसकी मुलाकात गौरव से हुई जो की बहुत अमीर था पर गौरव को अपने अमीर होने का जरा भी घमंड नही था।
गौरव ने सुहानी को IAS की करने की सलाह दी क्योंकि गौरव को सुहानी के काबिलियत पर पुरा यकिन था।
गौरव ने सुहानी को पढ़ाई में सहायता कर उसे प्रेरित किया ।इस तरह सुहानी और गौरव अच्छे दोस्त बन गए ।वह हर समय एक साथ रहने लगे।सुहानी भी खुश थी की उसे समझने वाला इन्सान उसकी जिंदगी में दस्तक दे चुका था ।
देखते ही देखते सुहानी की पढ़ाई पूरी हो गई।सुहानी के सभी सपने सच होने की कगार पर थे । समय गुजरता गया अब सुहानी को गौरव अच्छा लगने लगा।

" पर शायद सुहानी का प्यार
एक तर्फा था ...
जिसने सिखाया जिंदगी जीना
वही बेवफा था...."


@piyu ##love u jindagi ##keep writing