...

2 views

भाई का प्रेम
       एक छोटा सा प्रयास


सौरभ और वैभव दोनों भाइयों में बचपन से बहुत प्यार था।दोनों एक दूजे के बिन रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते थे।हर काम दोनों की मर्जी से होते थे।
समय बीतता गया।अब दोनों जवान हो चुके थे।सौरभ अब विवाहयोग्य हो गया था और उसके लिए रिश्ते आने लगे।पर उसकी जिद कि दोनों भाइयों  की शादी एक साथ ही हो।पर वैभव अभी शादी करना नहीं चाहता था।लेकिन उसने सौरभ को समझा बुझाकर एक रिश्ते के लिए राजी कर लिया।और सौरभ की शादी तय हो गयी ।बहुत धूमधाम से सौरभ की शादी श्वेता से हो गई।पर दोनों भाईयों का प्रेम कम न हुआ।
       एक एक दिन करते करते छः महीने हो चले। एक दिन सौरभ जब ऑफिस से घर आया तो देखा श्वेता  अपनी आँखे बंद किए बिस्तर पर लेटी हुई है सौरभ ने  जाकर उससे पूछा ,"क्या बात है श्वेता,तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है क्या?"श्वेता ने कहा ,आज थोड़ी बैचेनी सी महसूस हो रही है चक्कर भी आ रहे हैं ।सौरभ ने डॉक्टर के पास जाने के लिए कहा,पर उसने मना कर दिया कि ठीक हो जाएगा।पर सौरभ नहीं माना और उसने डॉक्टर को घर पर बुला लिया।डॉक्टर ने जाँच करने के बाद कहा, घबराने की कोई बात नहीं।श्वेता अब माँ बनने वाली है।सबके चेहरे खुशी से खिल उठे ।अब श्वेता का पूरा ध्यान रखने लगे।वैभव भी श्वेता का हर पल ध्यान रखता ।
      ...