...

1 views

मनमोहक प्रसंग
*मनमोहक प्रसंग: जिन प्रेम कियो तिन ही प्रभु पायो*

*🙏बेटी की चूड़ी🙏*

*बरसाने में एक सेठजी रहते थे। उनके कई कारोबार थे, तीन बेटे तीन बहुएँ थी,*

*सब के सब आज्ञाकारी थे, लेकिन सेठजी के बेटी नहीं थी, यही अभाव उन्हें खलता था। यह चिंता संतों के दर्शन से कम हुई।*

*संत बोले मन में जो अभाव हो उस पर भगवान का भाव स्थापित कर लो।*

*सुनो सेठ तुमकू मिल्यो बरसाने का वास, यदि मानो राधे सुता काहे रहो उदास।*

*सेठ जी ने राधा रानी का एक चित्र मँगवाया और अपने घर में लगा कर पुत्री भाव से रखते।*

*रोज सुबह उठ कर राधेराधे कहते भोग लगाते और दुकान से लौट कर राधेराधे कहकर सोते*

*तीन बहू बेटे हैं घर...