...

5 views

समझ
सोनिया
सोनिया
क्या हुआ ?
देखो मुन्ना ने क्या करा

मुन्ना ने जो चीज़ सामने देखी तोड़ दी
बाप रे इसे हुआ क्या ?

मुन्ना घुटने चलता था पर उसमे दम बहुत था
उसके मम्मी पापा अपने काम मे लगे रहते

मुन्ना चाहता कोई उसके पास ही रहे
पर उसके मम्मी पापा उसे ज्यादा समय नहीं दे पाते थे

कई बार वो समझाने की कोशिश करता की उसे मम्मी पापा कि कंपनी चाहिए

पर वो अपनी बात नहीं समझा पाता
चीजे बता बताकर समझाने की कोशिश करता

पर उसके मम्मी पापा नहीं समझ पाते

जिसका परिणाम ये हुआ वो गुस्सा होने लगा

अब मुन्ना कुछ भी चीज़ तोड़ देता
अब भी उसका ध्यान इस बात पर था की उस पर ध्यान हो

ऐसा हुआ मुन्ना के मम्मी पापा आखिर उसकी बात समझने लगे
अब कोई ना कोई उसके पास जरूर रहता

जिसके कारण मुन्ना खुश रहने लगा ।

समाप्त
27/6/2024
5:58 शाम
© ©मैं और मेरे अहसास