...

7 views

वोट
#वोट
चाय की टपरी में आज काफी गहमा गहमी है। बनवारी लाल हाथ में अख़बार लिए पढ़ रहे और हर एक ख़बर पर चाय की चुस्कियों के साथ चर्चा हो रही। जैसे चुनाव के दल वैसे ही चाय की दुकान भी दो हिस्सों में विभाजित हो गई थी।कोनसी पार्टी अच्छी है,किसके शहर में ज्यादा चर्चे है इसकी ही बात चल रही थी.सब युवा सिर्फ कोनसा नेता प्रचार में आगे है यही चर्चा कर रहा था.
तभी पास ही बैठे गिरीधर चाचा ने पुछा,मुझे एक बात बताओ किस नेता ने ज्यादा विकास किया है इस शहर का,इस देश का ये पता है तुम्हें?सब खामोश थे!!अरे बताओ मुझे.
चाचा ने पुछा.कोई कुछ नहीं बोल रहा था.
तब चाचा ने कहा,कौन ज्यादा चर्चा में है इससे ज्यादा किसने ज्यादा विकास किया है इस मुद्दे के उपर अगर आप अपना नेता चुनते हो तभी पुरे शहर और देश का विकास होगा.
देश के विकास से ही आपकी आनेवाली पिढी का भविष्य उज्वल होगा.और देश प्रगती के और जायेगा.
चंद पैसे या कुछ लुभावने वाले लोगोसे दूर रहकर ही वोट करे.आपका हर एक वोट देश की प्रगती की एक मजबुत नींव रचेगा..
© ram gagare