...

8 views

Nikku Chapter no.8
निक्कू कैसी हो,बहोत व्यस्त लग रही हो,ह रिशव से बात कर रही होगी,निक्कू उस समय पर अपने दोस्त से बात कर रही थी नकुल जो कि उसका बचपन का दोस्त था तो उस समय वो उस से बात कर रही थी पर मुझे लगा कि ,खैर कोई बात नही,मन का वहम हर इंसान मैं होता है।
मुझे लगा कि तुम संदीप या रिसव से बात कर रही होगी निक्कू अचानक चॉक गयी और उसने पूछ दिया तुम संदीप को कैसे जानते हो,मैं भी नाटक करने लगा ओर बोला कि मुझे सपने मैं पता चला कि तुम उससे बात कर रही हो
निक्कू बोली चल नाटक मत कर ओर सच सच बता कैसे पता चला कि मैं संदीप से बात कर रही हु,मैंने भी मैं नही बताऊंगा निक्कू बोली बताओ न कृप्या कर के बताओ न निक्कू मुझसे निवेदन करने लगी कि बता दो पर मैं इतना जल्दी मानने वाला थोड़ी था,मैंने उससे बोला कि पहले मुझे खुस करो तब...