जा चुके वो दिन
जा चुके वो दिन जिसमे हम जीया करते थे . आज भी वो दिन याद है जब लोग अपने होने का एहसास दिलाया करते थे वो पल भी कुछ और हुआ करते थे , अरे ! राहगीरों मेरे मित्रों मेरी सुन तेरे न हो सकेंगे वो लोग जो तुझे तनहा छोड़कर अकेले जीने के लिए कह दिया अच्छा हुआ उन्होंने जीना सीखा दिया ।
मैंने अकेले चलना भी सीखा लिया है और तू भी सीख ले नहीं तो ये लोग तुझे खा जाएंगे तेरे ईमानदारी के चादर की नुमाइश करेंगे । तेरे न वो कल थे ना वो तेरे आज है तू ही आज है ,तुही कल होगा, तो ये अच्छाई की चादर हटा और चल चला चल अपनी राह पर जिधर ना तेरे एहसासों का गला दबेगा नाही तेरे सम्मान की बेज़्ज़त्ति होगी तू ही रचियता है इस जीवन काल का।
जिंदगी ने तो कोहराम मचा दिया है हर पल वो हर शख्स की याद दिलाती है जिनसे जिंदगी ने...
मैंने अकेले चलना भी सीखा लिया है और तू भी सीख ले नहीं तो ये लोग तुझे खा जाएंगे तेरे ईमानदारी के चादर की नुमाइश करेंगे । तेरे न वो कल थे ना वो तेरे आज है तू ही आज है ,तुही कल होगा, तो ये अच्छाई की चादर हटा और चल चला चल अपनी राह पर जिधर ना तेरे एहसासों का गला दबेगा नाही तेरे सम्मान की बेज़्ज़त्ति होगी तू ही रचियता है इस जीवन काल का।
जिंदगी ने तो कोहराम मचा दिया है हर पल वो हर शख्स की याद दिलाती है जिनसे जिंदगी ने...