...

4 views

#वर्तमान राजनीतिक 🙏
१०साल पहले

मंहगाई बढ़ी थी,
जनता ने ढोल नगाड़े बजाकर सत्ता में नया चेहरा लाया।

अब आई नई भगवा धारी,
जनता कि नई उम्मीद जगाने वाली,,

क्या पता था नई योजनाओं के पीछे,
जेब होगी हमारी खाली‌,,

अब खुश हो जाओ किसान,
चाय है घर घर है बिकने वाली,,

अब ऐसी योजना है आने वाली,
पढ़ाई कि ढोल बजने वाली है,
अब सङको पर MBA,BA,LAW सब लोगों कि चाय बिकने वाली है,,

न कोई बुराई है न कोई बेफिजूल खर्ची है,
क्योाकि यारों हमारे PM ने पहले ही चाय कि दुकान पर काम कर रखी है,,

न पढ़ाई आएगी काम, न दिखाई आएगी काम
अब जीवन अपरम्पार लगाने आ गई है चाय ( new business)।

धर्म को बहलाना है, हिन्दू राष्ट्र बनाना है,
मौलिक अधिकारों का नाम बस किताब में दिखाना है,,
लोकतंत्र क्या है!! आवाज नहीं उठाना है
नहीं तो जीवन को जेल में बिताना है।

गांव गांव पक्के घर होगे , अब चूल्हा नहीं जलाना होगा,,
गाङी (cylinder) गांव आएगी,बस नाम पता बताना होगा।
cylinder जन जन तक पहुंचाना होगा,,

चाहे corona आए , भूखमरी हो लाख,,
अंबानी का बंगला रहेगा हमेशा साफ,,

अब cylinder का हुआं पर्दा साफ ,
बिकने लगा ११०३ पूर्णतः fast ..

अब क्या करें हम ओर आप!!

बिपक्षी दल के नेता ने,२ शब्द बोले आप,,
जगह जगह रैलियां निकाली आप,,
जनता जागरूक होगी , आएगी साथ आप,,

केंद्र तक पहुंच गई अब बात ,,
जल्द ही सत्ता निकल जाएगी आने वाले २ साल बाद!!!.,,

ऐसे देश न चल पाएगा, बस हिन्दू राज ही आएगा,,
लोकतंत्र पर जो आवाज लगाएगा.. वो २ साल जेल जाएगा,,
अब तो बंगला गाड़ी छिन जाएगी,एक सत्ता एक दल दांव चलाएंगी।।।

राहुल को जेल में डालेंगे,
गांधी परिवार को देश से निकालेंगे।।

जय हो सत्ताधारी 🙏🙏,
हमारा क्या होगा सोचे जनता बेचारी,,
वीणापार लगा दो चाय महारानी ,,,
ये कहे degree वाले, किसान और परेशान जनता सारी।

न आई deegree काम ,,
न‌ नौकरी होगी सब के नाम,,
जपो सब भारतीय जनता पार्टी के नाम।।

खोलो चाय कि दुकान,,
यही self depend होगा इसका नाम,,
जितनी होगी degree तुम्हारे नाम उतनी चलेगी दुकान।।

आजाद भारत आज लगता है
जाएगा फिर अंग्रेजो के हाथ ....
याद आ गया सर्वेश्वरदयाल का नाटक बकरी...

sorry ager kisi ko bura lge to 🙏🙏🙏

# # jindagieksafa
# # jindagieksafa
# # jindagieksafa



© jindagi ek safar *D.y*