...

17 views

One Sided Love
बहुत handsome और cute था वो
अब ये सिर्फ मेरे लिए था या सबके लिए
इसका तो पता नहीं!
वो बोलता बहुत था
पर हमारी बात कभी class में होती ही नहीं थी
सारी दोस्ती हमारी messenger पर थी
Class में हम बात नहीं करते थे
क्योंकि बात ही कुछ ऐसी थी
वो मेरा crush था
या कह सकते है, मेरा पहला प्यार था
और इस बात का पता उसे
किसी और से चला था
तो हम जब भी बात करते तो
सिर्फ हूटिंग होती थी
इसलिए safe site, social media था
वो मेरा good luck था
दिन की शुरुआत उससे ही होती थी
हां मै उसके लिए बावरी थी
हम class में सिर्फ eye contact करते थे
और नज़रे मिलते ही हटा भी लेते
पर एक जगह safe था
जहां मेरी स्कूल बस red light पर रुकती थी
वही पास वाले bus stop
खड़ा वो भी रहता था
दोनों आराम से एक दूसरे को देखते ही रहते
ना वो कुछ बोलता ना मै कुछ
पर उस वक़्त उसकी आंखे
बहुत कुछ बोलती थी
ना जाने कितने राज़ दफन थे
ना जाने कितनी बाते छुपी थी
पर जो भी हो
वो वक़्त मेरे लिए बहुत कीमती था
वो आस पास कहीं होता
तो मेरी धड़कने तेज़ होती थी
जितना तुम यह
शब्द क्षितिज से वाकिफ हो
उतनी गहराई तो नहीं पर उससे
कम भी नहीं जानती थी
बातें उसकी उससे नहीं मालूम होती थी
हमारे class के यार ही बताते थे
पर बाते मुझमें ही दबी रहती थी
एक बार सामने से कहने की कोशिश भी की
पर बोल ही नहीं सकी
चीखना चाहती आखरी दिन में
उसके साथ होकर बोलना चाहती थी
I love you I really do
Will you be mine...
पर हिम्मत पता नहीं कहा गुम थी
पर उसकी खुशी मेरे लिए कीमती थी
वो खुश होता था तो मुझे
उससे खुशी होती थी
Class में बादमें उसने ही बात की थी
पर कमिने दोस्त होते है सारे
तो बादमें चिढ़ाने भी लगे थे
तो एक embarrassment में
हम दोनों आ खड़े हुए थे
उसके बाद तो कसम से
ठानी थी कि बात नहीं करनी
और किए भी नहीं
बहुत दिन बाद उसे बोल ही दी
सारा कुछ जो मन में है उसके लिए सब कुछ
बदले में सुकून का एक लव्ज
"कोई बात नहीं मुझे इससे कोई ऐतराज़ नहीं"
क्या सोच रहे हो यह
कैसे सुकून की बात हुई?
एक तरफा प्यार था
ना उसके चाहने की आस में थी
नाही उसके तरफ से प्यार मिले
इसके प्यास में थी.........
पर किसे पता था
यह भी सारे नाते दोस्ती तोड़कर चला जाएगा
last year 5 th September
ठीक शाम के 3 बजे खबर मिली
वो ज़िंदा नहीं रहा
यह सुनने के साथ भरोसा नहीं हुआ
सारे दोस्तों को पूछी तो
यही सच था पता लगा
मां को इस प्यार के बारे में पता था
उनको पकड़कर रोती रही
फिर उसके बाद 7 दिन
7 दिनों तक उसके तस्वीर से बाते करती रही
ना रोती थी नाही हस्ती थी
अजीब सी हो गई थी
पर वक़्त है ना इसी ने संभाले रखा है
और आज यह मेरे
एक तरफा प्यार का किस्सा है।।