...

8 views

एक लड़की...part 2...!!!
एक लड़की हे जिससे मे बहुत प्यार करता हूं
ये कहानी भी अधूरी ही रह गई
अब हम दोनो मे कभी बात नहीं होगी
ना कभी एक दूसरे से कभी मिल पाएंगे
अब सब ख़त्म हुआ
सोचा तो बहुत कुछ था मेने हम दोनों के बारे मे
पर सारे सपने टूट गए
अफसोस होता है जिसे दिल से चाहा था
उसने कद्र नहीं की हालाकि इतनी अच्छी भी नही थी वो फिर भी उसे प्यार किया था
अब मेरा भी मन नही करता उससे बात करने का वो block ही रखे तो अच्छा है अब
उसे खुशी तो मिलती होंगी खेर जैसी भी रहे खुश रहे वो हमेशा
और अपने घर वालो की बात माने
में अब यहां से जा रहा हूं शायद वापस न आऊं कभी तुम औरों में खुश रहो वही तुम्हारे लिए ठिक है अपना क्या है
चल रही है जिंदगी आगे भी कट हि जाएगी
पर एक बात याद रखना बहुत दूर चला जाउंगा में और कभी नहीं आऊंगा india में

खत का जमाना ही ठिक था लोगो में कीतना सब्र होता था
आज कल तो ये फोन के जमाने मे भी
लोग बात नहीं करतें और रिश्ता खत्म कर देते हैं
नाराज़ नहीं हू मैं पर एक सबब जरुर मीला है तुम से की तुम भरोसे के लायक कभी भी नहीं थी जरा सी फिक्र नहीं थी तुम्हे
नही तो इंडिया में ऐसी कोई जगह नही जहा 2 या 3 घंटे में तुम्हारे पास नही आ सकता मगर तुमने चाहा ही नहीं झुटी तो थी ही तुम ये इस बात का सबूत है
लाख बार बोला होगा हा तो कभी सूना ही नही
अच्छा हुआ में तुम से कभी मीला नहीं नही तो अफसोस मुझे नही तुम्हे होता
क्या खो दिया मेने इस बात का चलो ये भी ठिक है
तुम खुश हो ये ज़रूरी है
मुझे कुछ कमी नही है किसी भी चीज़ की जब चाहूं वो चीज मेरी ही भले मुझे उसकी कीमत क्यो न देनी पढ़े पर मेने कभी इस बात का घमंड नहीं किया तुम तो मेरे साथ भी खड़ी नही हों सकती थी इतनी औकात नहीं थी तुम्हारी
मगर यकीन नहीं होता लोग ऐसे भी होते हैं लोग जो कहते है अपने ही धोखे बाज होते है सही कहते है वो पराए ही ठीक है भरोसा फिक्र तो करतें है मेरी जिसे में जानता भी नहीं वो भी 3k km. से मुझे रोज़ मेरा हाल पूछते है कैसा हू खाना खाया की नही और तुमने तो कभी नही पुछा तुम्हे क्या फर्क पड़ता है तुम्हारे लिए तो में कुछ भी नहीं था ये बात मुझे पता थी पर भरोसा था कि एक दिन सब ठिक होगा मगर हुआ नहीं
ok अब कुछ नहीं..
byy......

© Dil Ki आwaaz...!!!