मिलन की बेला - पार्ट १
आज की इस भागदौड़ भरी और सोशल मीडिया के तमाम झूठे वादों और दोहरे चेहरे वाले लोगों से भरी दुनिया में जहाँ एक पल में रिश्ते बिखर जाते है और जहाँ लोग मामूली बात पर भी अपने साथी पर शक करने लगते है उनके चरित्र पर ऊँगली उठाते है उसी मौकापरस्त लोगों के बीच समीर को कोई ऐसा मिलेगा जो इन सब बातों से अबतक अनजान है उसे यकीन ही नहीं था। समीर और सोनिया जैसे नदी के दो किनारे थे एक आग तो दूसरा पानी एक गुस्सेल तो दूसरा शांत स्वभाव वाला पर किस्मत ने शायद उन दोनों के लिए कुछ और ही सोचकर रखा हुआ था। अपने अलग अलग स्वभाव के जैसे दोनों का घर भी एक दूसरे के घर से हज़ारों मील दूर था पर किसी ने...