...

9 views

ऐसा भी होता हैं...
मैंने सुना था की मोहब्बत का होना ज़िन्दगी में सबसे हसीन ख्वाब हैं। धीरे धीरे ये बात भी समझ आयी की ज़िन्दगी में और क्या जरूर हैं। वक़्त के साथ हर मोहब्बत शादी में बदल जाये तो जरुरी नहीं की कल शादी के बाद भी वही मोहब्बत और चाहत दिल में वैसे ही रहे जैसे पहली मुलाक़ात में होती हैं। प्यार को शख्स समझ ही नहीं पाया जिसने सिर्फ कहा हो की मुझे प्यार हैं.....
प्यार का एहसास तो वक़्त के साथ रूह में घुलता जाता हैं। वादे जो किये जाये वो निभाने चाहिए लेकिन मज़बूरी में नहीं ख़ुशी से।
मुझे उम्मीद खुद से है की मेरे किरदार में कोई खोट नहीं और ना ही मेरे दिल में। हां अगर मेरी मोहब्बत में कमी होगी तो मुझे मेरी जैसी मोहब्बत नहीं मिलेगी और मुझे किसी और की मोहब्बत की चाहत नहीं होगी। लोग कुछ दिन की चाहत ढूढ़ते हैं लेकिन हम तो उम्र भर की चाहत के लिए तरसते हैं।
जिन्हें हम दुआँ में माँगा करते हैं वो करीब होकर भी रूठें रहते हैं,
और जिनके करीब हम नहीं आना चाहते वो
हमारी ख्वाईश रखते हैं।

© Niharik@ ki kalam se✍️