...

3 views

BACHPAN KA VADA
CHAPTER 27

मानवी अपने बिस्तर पर लेटते हुए मन में सोचती है मुझे शेखर से बात करनी होगी वरना वह निशा का ऐसे ही इंतजार करता रहेगा। फिर

अगली सुबह कॉलेज में मानवी निशा कॉलेज में पहुंचते ही निशा मानवी से बोलती है मैं चलती हूं आप प्लीज शेखर से बात कर लीजिएगा

फिर निशा वहां से चली जाती है। मानवी मन में बोलती है मुझे शेखर से बात करनी ही होगी पता नहीं शेखर कहां होगा लगता है वह जरूर

क्लास में होगा। मानवी क्लास की तरफ जाने लगती है वह क्लास में जाकर देखते हैं तो शेखर क्लास में नहीं था ।वह मन में बोलती है

शेखर तो क्लास में नहीं है क्या वह अभी तक नहीं आया है ।फिर वह अमन की ओर देखते हुए बोलती है अमन को जरूर पता होगा ।

मानवी अमन के पास जाकर बोलती है तुमने शेखर को देखा है क्या। तो अमन बोलता है शेखर तो आज कॉलेज नहीं आएगा । अमन की

बात सुनकर मानवी हेराना होते हुए बोलती हैं क्यों ! मेरा मतलब क्यों नहीं आएगा ।तो अमन बोलता है वह आज शेखर का तबीयत ठीक

नहीं लग रहा था इसलिए वह आज ही नहीं आया है। तो मानवी परेशान होते हुए बोलती है कैसे मेरा मतलब वह ठीक है ना अभी। तो अमन

बोलता है नहीं पता वह कैसा होगा वह तो अकेला रहता है। जब मैंने पूछा कि मैं उसके साथ आज रुक जाओ तो शेखर ने मुझे मना कर

दिया ।अमन की बात सुनकर मानवी एकदम परेशान हो जाती है ।वह अमन से शेखर का घर का पता पूछती है। अमन हैरन होते हुए बोलता

है तुम क्या करोगी उसका घर पता लेकर । मानवी शेखर की चिंता करते हुए बोलती है तुम ज्यादा सवाल मत पूछो बस शेखर का लोकेशन

सेंड करो। अमन मानवी को इतना परेशान और शेखर की चिंता करते हुए देखकर वह शेखर का लोकेशन उसके मोबाइल में सेंड कर देता है।

लोकेशन...