...

4 views

दर्द
(अंतिम भाग)

डॉक्टर ने कुंदन को कहा आप अपनी पत्नी को समय दीजिए
डॉक्टर आपको इतना सब कैसे पता?

डॉक्टर मुस्कुराये
कुंदन को कुछ समझ नहीं आया की डॉक्टर मुस्कुराये क्यों

आप खुद को जाने किसी की खबर सुनते ही आपको अजीब लगने लगता जैसे आप उसे जानते हैं

कुंदन की आंखे बड़ी बड़ी हो गयी
कृपया बताये आप वास्तविकता मे कौन है

पता नहीं अचानक सोनिया कहां चली गयी

डॉक्टर फिर मुस्कुराये
और देखते ही देखते गायब हो गए

सोनिया अब डॉक्टर कैसे गायब हो गए
थोड़ी देर मे सोनिया कुंदन के सामने प्रकट हुई

ये सब क्या हो रहा कुंदन की समझ से परे था

सोनिया ने पूछा क्या अब आपकी तबियत ठीक है
क्या अब आपका मन अशांत तो नहीं

नहीं पर सोनिया ये सब क्या हो रहा है
ये हम दोनों की शक्ति है

सोनिया प्लीज धीरे धीरे समझाओ मेरी तबियत सही नहीं है
ये लीजिए नींबु पानी आपको उल्टी जैसा हो रहा ना

🥛नींबु पानी पीने के बाद जिज्ञासा बड़ी
तो सोनिया तुमने पहले बताया क्यों नहीं.?

मैं आज भी बताना नहीं चाहती थी
पर आपको इतने तकलीफ मे नहीं देख सकती थी इसलिए डॉक्टर बनकर आयी

क्या मुझे मेरे सवालों के जवाब देने
उसके साथ ये भी बताने हम दोनों एक है वो तो आपके दर्द का मुझे एहसास हो जाता नहीं तो आपने बताया नहीं पहले और शायद बताते भी नहीं शायद इसलिए की मुझे दुःख होगा पर आप सही नहीं होंगे तो मैं कैसे सही रह सकती हूं?

मुझे माफ़ कर दो सोनिया पर आज हम दोनों की शक्ति का आभास करा ही दो जो तुमने आजतक नहीं बतायी जिससे मैं अबतक अनभिज्ञ था

सोनिया ने कुंदन का हाथ पकड़ा और आंखे बंद करने को कहा
देखा वो दोनों हवा मे उड़ रहे थे

सोनिया ने कुंदन को देखा आंखे बंद की
अब कि बार कहीं सदृश्य होने की बजाय गरीब दिखाए जो एक वक़्त की रोटी के लिए भी प्रार्थना कर रहे थे

सोनिया ने एक दुकान देखी वहां सिस्टम था पैसे रखो सामान ले जाओ
उस दुकान मे मालिक नहीं था पैसे रखने के बाद ही चीज ले जा सकते थे
सोनिया और कुंदन खाने का सामान लेने लगे फिर उन्होंने पैसे गुल्लक मे रखे

सोनिया ने भूखे परिवार को देखा उन्हें खाना दिया
दोनों दिख नहीं रहे थे इसलिए लोगों कहने लगे
भगवान किसी ना किसी रूप मे खाना दे रहे

सोनिया और कुंदन ने जिस जिस भूखे को देखा सभी को खाना दिया
सभी आश्चर्य मे थे फिर आसमान की तरफ देखकर भगवान को धन्यवाद करने लगे

जब सब खाना वितरित हो गया
सोनिया और कुंदन वापस आ गए घर पर

कुंदन के लिए ये सब सपने जैसा था

कुंदन सोनिया के गले लगा
थैंक्स मुझे इतना जादुई एहसास कराने के लिए मेरी तबियत ठीक है अब

सोनिया बस मुस्कुराई और किचन मे चाय बनाने चल दी ।

समाप्त
14/5/2024
10:18 रात्रि
© ©मैं और मेरे अहसास