...

22 views

रॉन्ग नंबर / wrong connection
#रॉन्गनंबर
बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और जीत ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। जीत को दो साल पहले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो...
इसी तरह की रिंगटोन बजी थी । सर्दी भरी रात कंपकपाते हुए होंठ, जैसे ही....
हेलो......!!! कौन...????
जी बोलिए......!!
कौन है जी???
सामने से मीठी आवाज में कोई कहती है :-
जी वो मैं किसी को फोन मिला रही थी मेरी फ्रेंड है रेखा .....
मुझे समझ नहीं आ रहा है नंबर तो मेरी फ्रेंड रेखा का ही है लेकिन यह फोन आपको कैसे लग गया ?आप कौन हैं? क्या यह नंबर रेखा का नहींही है मुझे तो अच्छे से मालूम है कि यही रेखा का नंबर है
जीत कहता है जीजी नंबर रेखा जी का तो नहीं है लेकिन यह नंबर मेरा है और मेरा नाम जीत है।
मुझे तो लगता है कि शायद कोई रॉन्ग कनेक्शन जुड़ गया है......
आजकल नेटवर्क इशू बहुत चल रहा है शहर में ,,,, कहीं की कॉल कहीं लग जाती है मैम...!! लगता है आपने अपनी फ्रेंड को ही नंबर मिलाया होगा ....तो मुझे पूरा अंदाजा है कि आपका रॉन्ग कनेक्शन लग गया है । अब रॉन्ग कनेक्शन लग ही गया है तो क्या चाहती है ??? आई मीन.....!!
क्या हम बात करें आप मुझसे भी प्रॉब्लम शेयर कर सकती हैं अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो ...शायद मैं आपकी कुछ हेल्प कर सकूं.....
राॅन्ग कनेक्शन को राइट कनेक्शन में भी कन्वर्ट कर सकते हैं वैसे ....हंसते हुए जीत ने कहा ....!!

सामने से शर्माते हुए थोड़ी सी हिचकिचाहट से भरी हुई सोच रही थी यह लड़का भी हद है कुछ ज्यादा नहीं बोल रहा है....
ना मैं इसको जानती हूं,,, ना इसको पहचानती हूं ,, और कितनी बातें कर रहा है.....साइको है क्या....!!! पटर .....पटर...पटर....पटर....

आगे की कहानी अगले भाग में....... ✍️✍️✍️✍️
© Shalini Saklani ✍️ shaivali