...

1 views

मोहब्बतें या भ्रम जाल (भाग 7)
छोटी की आवाज सुनते ही सब लोग छोटी के पास पहुंचते पूछते है छोटी क्या हुआ तो छोटी कहती है कि किसी ने फोन पर बताया कि भैया सिटी हॉस्पिटल में एडमिट है,और 2 दिन पहले उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया है तब यह सुनकर सब डर जाते हैं और जल्दी से सिटी हॉस्पिटल की तरफ पहुंचते हैं वहां पहुंच कर पता लगता है कि अविनाश 2 दिन पहले ट्रक से एक्सीडेंट हो गया है,और उसके सर पर काफी चोट लगी है,लेकिन उसके रिश्तेदारों के ना मिलने के कारण,
उसका अभी तक ऑपरेशन नहीं हुआ है उसके सिर में खून का जमाव हो गया है और उसका तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी है
अगर उसका जल्दी ऑपरेशन नहीं किया गया तो वह कोमा में जा सकता है। कैलाश सिंह जी और इंद्र में पैसों का इंतजाम करते हैं। डॉक्टर ऑपरेशन करने के लिए कहते हैं। डॉक्टर मुकेश के ऑपरेशन के बाद उन लोगों को बताते हैं,कि मुकेश का एक्सीडेंट काफी खतरनाक था यह मुकेश की किस्मत अच्छी थी कि वह सही समय पर हॉस्पिटल लाया गया,लेकिन उन लोगों के ना मिलने के कारण उसके ऑपरेशन में समय लग गया। उसके हाथ व पैर पर फैक्चर ऑपरेशन के बाद अब सही है, लेकिन सिर में जो खून का जमाव था वह तो सही कर दिया गया है फिर भी उसके बाद मुकेश के कोमा में जा सकता है या फिर उसकी याददाश्त भी खो सकती है दोनों ही स्थितियां हो सकती हैं,इसलिए मुकेश के लिए 24 घंटे बहुत महत्वपूर्ण है ।सभी के लिए 24 घंटे बड़ी...