मिलन की बेला - पार्ट २
एक शाम एक अंजान नम्बर से समीर के पास "हेलो" लिखा मैसेज आया। समीर ने पहले तो अनजान नम्बर होने की वजह से उस पर ध्यान नहीं दिया पर थोड़ी देर बाद उसे याद आया कि कहीं ये नम्बर सोनिया का तो नहीं। जवाब में समीर ने भी हेलो लिखकर भेज दिया। सोनिया की तरफ से वापिस मैसेज आया कैसे हो। समीर ने फिर जवाब लिखकर भेज दिया, मैं ठीक हूँ तुम बताओं। अब दोबारा सोनिया ने मैसेज करके पूछा क्या कर रहें हो। इस बार समीर से रहा न गया और उसने पूछ ही लिया कि क्या तुम सोनिया हो। समीर का मैसेज देखकर सोनिया को बहुत हँसी आई और खुशी भी बहुत हुई कि समीर उसके मैसेज का इंतजार कर रहा था। अब सोनिया ने भी समीर को ज्यादा तंग न करते हुए उसे मैसेज किया हाँ मैं सोनिया ही हूँ। सोनिया का ये मैसेज पढ़कर समीर की खुशी का ठिकाना न रहा। अब समीर एक अलग ही दुनिया में खो गया था। समीर की तरफ से काफी देर तक कोई जवाब न आने पर सोनिया ने समीर को दोबरा हेलो का मैसेज किया। मैसेज की आवाज़ से समीर ख़्यालों की दुनिया से बाहर आया और सोनिया से मैसेज करके उसको मैसेज करने का कारण पूछा। इस पर सोनिया ने उसको मैसेज किया कि उसको एक सवाल का जवाब समझ नहीं आ रहा था वहीं जानने के लिए उसने मैसेज किया। सोनिया का ये जवाब सुनकर समीर कुछ मायूस सा हो गया। तभी उसके पास सोनिया का एक और मैसेज आया जिसमें लिखा था कि मुझे तुमसे बात करने का मन कर रहा था इसलिए राज से तुम्हारा फ़ोन नम्बर लिया। ये मैसेज पढ़कर समीर एक बार फिर अपनी अलग दुनिया में खो गया। इस...