...

6 views

विश्व योग दिवस
आज 21 जून है, और यह दिन वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इसके कई कारण हैं, जिनमें से एक है विश्व योग दिवस का मनाया जाना. जिसकी शुरुआत 21 जून 2015 से हुई थी.
पर इसका प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ की साधारण सभा में 27 सितंबर को दिए गए अपने भाषण के दौरान भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्व पटल पर रखा गया था.
जिसको सभी सदस्य देशों द्वारा निर्विरोध स्वीकार कर लिए जाने पर संयुक्त राष्ट्र संघ की मान्यता प्राप्त हो गई थी, तथा अगले वर्ष यानी 21 जून 2015 से यह दिन विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
पर क्या आपने कभी इस बात पर विचार किया है की, योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है? यदि किया होगा तो आपको उत्तर जरूर मिला होगा और यदि नहीं किया तो मैं बता देती हूं.
क्योंकि 21 जून साल का सबसे लम्बा दिन होता है, जिस दिन सूरज जल्दी उदय तथा देर से अस्त होता है.
यह तो रहा एक प्रश्न और उसका उत्तर, अब प्रश्न उठता है कि योग की उत्पत्ति कहां हुई और इसके जनक कौन थे?
यह तो हम सब जानते हैं कि योग की उत्पत्ति भारत में हुई थी पर विश्व के पहले योग गुरु या योग के जनक कौन थे यह बात शायद कम ही लोग जानते होंगे. तो लीजिए यह रहा प्रश्न का उत्तर, विश्व का पहला योग गुरु या योग का जनक महर्षि पतंजलि को कहा जाता है.
जिनके जीवन चरित्र के विषय में कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं है.
© kalyani