...

10 views

लड़कियों की जिंदगी आसान नहीं होती
हम लड़कियों की जिंदगी आसान नहीं होती
बहुत मुश्किल होती है
खुद की ख्वाईशो को कई बार मरते देखना आसान . नहीं होता
एक लड़का रात के 10 बजे के बाद भी घर आ सकता है
पर लड़किया ऐसा कभी कर गयी तो हज़ारो सवाल हज़ारो बंदिशे लग जाती है
कभी कपडे के लिए , कभी पढ़ने के लिए मिन्नतें करनी पड़ती है
हमें जिम्मेदारी के नज़रिये से नहीं बोझ के नज़रिये से देखा जाता है
लड़किया है तो बस एक टेंशन अच्छा लड़का मिल जाए और बस शादी कर दो फिर हमलोग मुक्त हो जायेंगे
किसी लड़की की शादी के बाद कुछ माता - पिता खुद को गंगा नाहा लिया महसूस करते है
और अगर गलती से ससुराल में कोई परेशानी हुई तो कहेंगे की बेटा तुम्हारे किसमत में ऐसा लिखा था तो तुम्हे झेलना ही होगा
सहनशक्ति रखनी होगी क्युकी तुम लड़की हो
और लड़कियों में सहनशक्ति कूट कूट कर भरी होनी चहिये
ताकि अगर ससुराल में कुछ भी हो तो सहन करो पर मायके मत आओ
लोगो से क्या कहेंगे हम संस्कार नी दिए जो
जरा सी बात पे मायके आगयी
ये बात तो हुई ससुराल की
कुछ लोगो की किस्मत तो और ख़राब होती है
जिन्हे मायके में भेदभाव जैसे परिस्तिथि से गुजरना पड़ता है
पैदा तो माँ के कोख से दोनों हुवे पर अंतर सिर्फ इस बात पे की बेटा साथ रहेगा जीवन भर तो इसकी सारी खवाइश पूरी करो लड़की का क्या है दूसरे के घर जायेगी
हमारे काम थोड़ी आएगी
लोगो की सोच बहुत छोटी होती है जो इस तरह की सोच रखते है.
वो ये भूल जाते है की जब बेटा साथ नहीं देगा तब वही बेटी आपका साथ देगी
क्युकी बेटी होती ही ऐसी है
जरा सा प्यार और अपनापन ही तो चाहती है