एक अधूरी मोहब्बत
नि:शब्द की जिंदगी बचपन से ही थोड़ी अलग थी। उसके पास सब कुछ था—अपना घर, गाड़ी, एक प्रतिष्ठित नौकरी, और देखने में एक खुशहाल ज़िंदगी। पर बचपन से उसे जो नहीं मिला, वो था सच्चा प्यार। माँ-बाप ने उसे हर चीज़ दी, लेकिन कभी वो ममता और पिता का सहारा महसूस नहीं हुआ।
वह अक्सर अकेला महसूस करता, लेकिन उसे अकेलेपन की आदत सी हो गई थी। फिर उसकी जिंदगी में एक दिन एक लड़की आई। वह पहली बार उसे ऑफिस की एक पार्टी में मिली। उसकी मुस्कान, उसकी बातें, और उसकी आँखों में बसी सादगी ने निशब्द को पहली नजर में ही मोहित कर दिया।
वक्त बीतता...
वह अक्सर अकेला महसूस करता, लेकिन उसे अकेलेपन की आदत सी हो गई थी। फिर उसकी जिंदगी में एक दिन एक लड़की आई। वह पहली बार उसे ऑफिस की एक पार्टी में मिली। उसकी मुस्कान, उसकी बातें, और उसकी आँखों में बसी सादगी ने निशब्द को पहली नजर में ही मोहित कर दिया।
वक्त बीतता...