...

4 views

मासिक धर्म:एक राज
मासिक धर्म को क्यों स्त्रीयों को छिपाना परता है?
क्यों इसे छुपाना उनके लिए धर्म कहा जाता है?
क्यों उन्हें छुपकर एकान्त में इसके बारे में अपनी मां को जनाना परता है?
क्यों स्त्रीयों को मासिक धर्म के बारे में छिपाना परता है?

यह सवाल मैंने नहीं लिखा है
हर स्त्री ने इसके बारे में अपनी मां से पुछा है
और अपनी मां को भी मौन देखा है
इस तरह का सवाल स्त्रीयों ने बहुत पुछा है
फिर भी उन्हें इसका अर्थ नहीं मिला है

एक स्त्री ने फिर यह प्रशन आज पुछा है
सिर्फ दुसरो से नहीं अपनी मां से भी पुछा है
जिसके जवाब में उसे सिर्फ मौनता मिला है
और उसके सवालों को सुनकर, उसके लिखे भावनाओं को पढ़कर
मैंने कुछ लिखा है,अपना शीश झुकाकर यह जवाब लिखा है।

"इन कुछ शब्द में स्त्रियों का दर्द लिखा है
इन शब्दों के द्वारा सबने स्त्रियों के शक्ति को समझा है
इन कुछ शब्द ने सत्य कहा है
मैंने इन कुछ शब्दों से मां के ममतामई प्रेम को समझा है
इन शब्दों को सुनने के पश्चात
मैंने सभी स्त्रियोंके चरणों में मेरा शीश रखा है
जो स्त्रियां ममतामई प्रेम दर्शाती है,सत्य को अपना मार्ग बतातीं है और एक सर्वश्रेष्ठ स्त्री कहलाती है
मैंने उन्हें मां पार्वती का रूप समझा है
मैंने उनके चरणों में अपना शीश रखा है।"
© Premyogi
#menstruation #Women #questions #premyogi #writco