...

49 views

इंसान या साया..(पार्ट 2)
इंसान या साया...??

रोबर्ट जूली को समझाने के बाद अपने गाड़ी से नीचे उतरता है उसके साथ जूली और उसके बच्चे एंजिला और टोनी भी......
एंजिला और टोनी पहली बार ऐसे ट्रिप पर आये है, वो बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और ख़ुशी से उछल इधर-उधर भागने- खेलने लगते हैं..

एंजिला- ओह ये कितनी अच्छी जगह है पापा यहां तो हमारे खेलने के लिए खुले मैदान जंगल सब हैं और कोई परेशान होने वाला भी नहीं है जो हमें खेलने से रोके....... बहुत ही उत्साहित होके "थैंक्यू पापा " हमें अपने साथ लाने के लिए यहां तो बहुत मज़ा आने वाला है.. याहू 😋✌️...
टोनी- हाँ पापा "थैंक्यू सो मच " ये बहुत अच्छी जगह है...
और दोनों ख़ुशी से झूम इधर उधर जा देखने खेलने लग जाते हैं !!
रॉबर्ट बच्चो की खुश देख और भी अधिक उत्साहित हो जाता है पर जूली अभी भी असमंजस्य में नज़र आती है....
वो खुद को समझा ही नहीं पाती है, उसके अंदर ये कैसे अहसास हैं जो उसे डरा रहे हैं ये सब सोचते हुए वो खुद से कहती है- शायद ये मेरा भ्रम हो सब कुछ ठीक ही नज़र आ रहा है और रॉबर्ट तो ऐसी जगहों पर जाता रहता है वो कह रहा है तो...थोड़ा रुक के मन ही मन वो फिर से कहती है........
" हाँ सब ठीक ही है "
तभी रॉबर्ट कहता है -जूली कहाँ खोयी हो चलो या यही ख़डी रहोगी और हस देता है 😁
जूली-हाँ चलो पर हम लोग कहाँ ठहरने वाले है यहां तो दूर तक कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है??
रॉबर्ट-हम लोग जंगल में ही टैंट लगा कर रहेंगे ऐसी जगहों पर होटल वगैरा नहीं होते हैं....
बच्चे ये सुन बहुत रोमांचित हो उठते हैं क्यूंकि आज से पहले वो कभी ऐसे नहीं रहे!!
रोबर्ट बच्चो और जूली से कहता है की चलो अब हम लोग अपना घर बनाएंगे..ख़ुशी से टोनी रॉबर्ट की ओर जाता है और वो टोनी को गोद में उठा लेता है और जंगल में ऐसी जगह तलाश करने लगता है जहाँ सुरक्षित रूप से वो टेंट लगा सके....
क्यूकी रात से पहले टेंट बना कर तैयार करना था क्यूंकि ऐसी जगहों पर रात में बाहर रहना ठीक नहीं रहता है,

जूली सामान गाड़ी से निकलने में रॉबर्ट की मदद करने लगती है और वो टेंट बनाना स्टार्ट करते है पर टेंट बनने का और टिकने का नाम नहीं ले रहा था !वो बार-2 गिर जा रहा था, वो भी बिना हवा या किसी चीज के जबकि ऐसा कभी नहीं होता था इसलिए रॉबर्ट को गुस्सा आने लगती है और वो लकड़ी का टेंट बनाने के लिए लकड़ी काटने चला जाता है, इधर जूली की बेचैनी और परेशानी बढ़ती जा रही थी की आखिर ऐसा क्यू हो रहा है??
थोड़ी देर बाद रॉबर्ट लकड़ी लेकर आ जाता है और टेंट बनाता है....
पर अभी खाने और जलाने के लिए और लकड़ियों की जरूरत थी इसलिए वो वापस जाता है, उसे काफ़ी देर कुछ नहीं मिलता इसलिए वो पेड़ ही काटने को सोचता है... तभी उसकी नज़र इक बहुत पुराने सूखे पेड़ पर पड़ती है वो उसे ही काटने के लिए बढ़ता है, तभी तेज़ हवाएं "श्शर.. ररर्श".....चलने लगती है और अधेरा गहरा जाता है पर वो जल्दी से लकड़ियों को लेकर जूली और बच्चो के पास जाने के लिए उस पेड़ को काटने लगता है... जैसे ही पेड़ को वो काटता है दूर गुफाओ से अजीब सी आवाज़े आने लगती हैं, तेज़ हवाएं और भयावय मौसम हो जाता है तभी...
रॉबर्ट को एंजिला की आवाज़ आती है-
पापा कहाँ हो आप??
रॉबर्ट- एंजिला मैं यहां हूँ ! पर तुम यहां क्या कर रही हो??
एंजिला-पापा मुझे बहुत डर लग रहा इसलिए मैं आपके पास आ गयी !
रॉबर्ट- ओह !!
एंजिला मेरा बेटा डरने वाली कोई बात नहीं है चलो मम्मी के पास चलते हैं,
और वो लकड़ी लेकर चल देता है... एंजिला भी उसके पीछे-पीछे जाती है*..
जूली रॉबर्ट को देख उसके पास जाती है....वो चिंता और डर से रॉबर्ट के गले लग जाती है और कहती है-
रॉबर्ट मैंने कहा था....तुमसे ये जगह सही नहीं यहां ये सब जो हो रहा ऐसा पहले कभी कहीं नहीं हुआ हमारे साथ तुम खुद ही देखो ये भयावयी आवाजे, तेज़ हवाएं और अचानक इतना अंधेरा जबकि अभी तो रात होने में काफ़ी समय है फिर ये सब......

रॉबर्ट- जूली तुम ये सब क्या कह और सोच रही हो पागल हो क्या ये जंगल है तो यहां कभी भी मौसम बदल सकता है और अंधेरा तो यहां जल्दी होता ही.... ये आवाज़े तुम जानती हो पास ही गुफाएं है तो आवाज़े आना बड़ी बात नहीं तुम बेकार में इतना परेशान हो रही हो.... ऐसे तो तुम इस ट्रिप का बिलकुल भी आनंद नहीं ले पाओगी !!
.... अब ये सब छोड़ो और जल्दी से कुछ खाने को दो बहुत भूख लगी है मुझे और एंजिला, टोनी को भी....
रॉबर्ट यही कहते हुए पीछे मुड़ता है क्यूकि एंजिला उसके साथ थी पर जब वो पीछे देखता है वहा कोई नहीं था..... रॉबर्ट घबरा कर जूली की तरफ देखता है....
जूली- क्या हुआ रॉबर्ट??
रॉबर्ट थोड़ा लड़खड़ाई आवाज़ में कहता है वो... एं...एंजिला.....
जूली- अरे वो, वो तो टोनी के साथ टेंट में खेल रही है दोनों बहुत खुश हैं... पर तुम इतने घबराये क्यू हो??
रॉबर्ट थोड़ा आश्चर्यचकित नज़रो से-नहीं कुछ नहीं बस ऐसे ही...... चलो खाना खाते हैं !!
पर वो अभी भी सोचता है की एंजिला को लेकर ऐसा भ्रम पहले तो कभी नहीं हुआ.. लगता है जूली की बातो का असर मुझ पर भी हो गया और वो मुस्कुरा कर बात को टाल देता है.....

उसके बाद खाना खा कर सब सोने जाते हैं सब बहुत उत्साहित थे की कल वो गुफाओ को देखने जायेंगे पर जूली घबरायी हुई थी और वैसे ही सब सो जाते हैं...... मध्य रात्री में घना अंधेरा...
जूली देखती है एंजिला गुफाओ की ओर जा रही है....
वो उसे आवाज़ देती है- एंजिला रुको कहाँ जा रही हो... रुको एंजिला
पर एंजिला कुछ नहीं सुनती बोलती है और बस चलती जाती है.... जूली भी उसके पीछे-पीछे जाती है और एंजिला गुफाओ में कहीं खो जाती है...

जूली घबरायी डरी आवाज़ में चिल्लाती है-एंजिला कहाँ हो बेटा... एंजिला मम्मी को जवाब दो कहाँ हो.... एंजिला.... एंजिला

तभी अचानक वो देखती है की टोनी गुफाओ के सबसे ऊपर ऊचाई पर खड़ा है और वहां से कूदने जा रहा ये देख जूली चौक जाती है और चिल्लाती है-
टोनी.... टोनी ये क्या कर रहे हो... बेटा पीछे हटो तुम गिर जाओगे.... पीछे जाओ.... टोनी.... टोनी तुम सुन रहे हो ना मम्मी क्या कह रही है तुमसे... टोनी
जूली ये कहती रह जाती है और टोनी ऊपर से कूद जाता है.......

जूली रोने लगती है और ज़ोर से चिल्लाते टोनी कहते हुए दौड़ के उसकी तरफ जाती है पर ये क्या....
वहाँ टोनी नहीं बल्कि रॉबर्ट का मृत शरीर पड़ा था जिसे देख वो कुछ मिनट के लिए आश्चर्य में पड़ जाती है... और ज़ोर से.... रॉबर्ट..... कह कर चिल्लाती है और उसकी आंखे खुल जाती हैं तब वो देखती है की वो सपना देख रही थी और सबको देखती है की वो ठीक है की नहीं सबको सही-सलामत सोता देख वो थोड़ा राहत की सांस लेती है...
पर वो अभी भी बहुत डरी सहमी हुई पसीने से भीगी थी..... और सोचती है इतना भयानक सपना कभी नहीं देखा यहां इतना अजीब क्यू हो रहा है सब कुछ हमें यहां नहीं आना चाहिए था और सुबह होते वापस जाने को सोचती है........

Dear readers.. writers n frnds
इस कहानी "इंसान या साया " में आगे क्या होगा क्या जूली रॉबर्ट को वापस जाने के लिए मना पायेगी.... और उस पेड़ के काटने से अचानक मौसम कैसे बदल गया उसका क्या राज है........ जानने के लिए इसके अगले भाग को जरूर पढियेगा और
कहानी के इस भाग को देरी से आपके सामने लाने के लिए खेद है.... पर मुझे लगता है आप इसे नज़रअंदाज़ कर मेरी कहानी को पसंद करेंगे...... और अगले भाग को भी पढ़ेंगे...... आप सभी को अब तक की कहानी कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताये 😊😊

कल्पना@कल्पू