...

4 views

एक चेहरा ऐसा भी
में एक देहाती लडकी थी। मेरा नाम अफसाना काठियावाड़ गुजरात की रहने वाली हूं।मेरी उम्र 18 साल हे। एक समय था जब में अपनी क्लास में सबसे खूबसूरत लडकी थी स्कूल के सभी लडको की नजर मुझ पर ही टिकी रहती थी लेकिन मैने कभी किसी की तरफ देखा नही लडकियां मुझसे मेरी खुबसूरती का राज पूछती थी । में उनसे बस ये कहती की रब की बदौलत हे ये खूबसूरती , उस दिन के बाद एक वक्त ऐसा आया की में उस दिन स्कूल से घर जा रही थी । घर जाने के बाद थोड़ी देर आराम किया और फिर मेने सोचा कि बाजार में घूम आती हू बाद में आराम से पढ़ाई कर लूंगी लेकिन बाजार जाते समय कुछ लड़के मेरे पीछे बाइक लेकर आ रहे थे पहले मैने सोचा की ऐसे ही जा रहे होंगे रास्ते से लेकिन देखते ही देखते वो मेरा पीछा करने लगे में जल्दी से जाने लगी सड़क सुनसान थी आसपास लोग भी कम थे। मेने पीछे मुड़कर देखा तो वो लड़के मुझे देख रहे थे और में डर के कारण भागने लगी उन्होंने अपनी बाइक को तेज किया और मेरे मुंह पर एसिड डाल दिया में बहोत बुरे तरीके से चिल्लाने लगी लेकिन वह कोई नही था में रो रही थी चीख रही थी तभी वह एक बूढ़ा आदमी आया और मुझे अस्पताल लेकर गया फिर मुझे मेरे घरवालों के पास पहुंचाया घर में मेरी अम्मी ने जब मेरा चेहरा देखा तो वो बेहोश होकर नीचे गिर...