...

10 views

'कल्पनिक कथानक' "ज्ञान" और "ज्ञानी" के संदर्भ में
एक काल्पनिक 'कथानक' मैं अपने अर्जित 'ज्ञान' के द्वारा जो भी महसूस किया उसका वर्णन कर रहा हूँ!
'ज्ञान' मानव जीवन में वह सरलतम सीढ़ी है, जिसके आधार पर वह अपनी 'यश' और 'अपयश' की गाथा लिखता है! और जिसके आधार पर ही उसकी पहचान परिवार से शुरू होकर, समाज में और इसी क्रम में बहुत आगे तक बढ़ती है! लोग हमारा आकलन भी हमारे द्वारा अर्जित ज्ञान के आधार पर ही करते हैं! परन्तु अर्जित किये हुए ज्ञान का गुण गान, प्रचार और प्रसार न हो तो वह "ज्ञान" भी किताबों में वर्णित...