...

2 views

शैतान जादूगर( बोलने वाली बिल्ली) -4
अमन अपनी बात पुरी कर ही रहा था कि उसको बीच में रोक कर रोहन बोला ..............

रोहन:-कोहिनूर ने कहाँ पर कैद कर रखा है अपने गुरु को ,क्या तुम्हे पता है ?

अमन:-मैंने तुम्हे पहले ही कहा है कि मुझे नही मालूम ?

रोहन:-अब एक कोहिनूर के गुरु ही है जो हमको बचा सकते है ।हमें उनको ढूढ़ना होगा लेकिन कैसे

वह दोनों बातें कर रहे थे कि अमन का पाँव पास लेटी एक बिल्ली की पूछ पर लग गया ।जैसे ही बिल्ली की पूँछ पर अमन का पाँव पड़ा तो वह बोली .....

बिल्ली:-हरामखोर देखकर चल

बिल्ली को इंसानी भाषा मे बोलता देख वह दोनों चौक कर उसकी तरफ देखने लगे । उनको अपनी तरफ चौंक कर देखने पर वह बिल्ली दुबारा बोली...

बिल्ली:-मेरी तरफ देखना बंद करो...