...

14 views

Nature द्वारा दिया गया स्वादिष्ट भोजन
Nature ने हमे सब कुछ दिया हुआ है ,
वह हर एक वस्तु जिसे हम उपयोग कर सके अपने दिनचर्या में , मनुष्य की जितनी भी जरुरते है वह सृष्टि ने हमे दिया है ,!
जब हमारा शरीर जन्म लेता तब उसे दूध और जब वह अपनी अवस्थां से बड़ा होता तो उसे भोजन की आवश्यकता होती ,
परंतु आज कल के बढ़ती उद्योग ने हमारे भोजन को दूषित कर रखा है ,
बढ़ती बीमारी का कारण:– सिर्फ और सिर्फ भोजन और रहन सहन हैं,।
भोजन का परख करने के लिए एक सरल उपाय हैं,
मनुष्य को केवल यह समझना चाहिए कि कोन सी भोजन मनुष्य द्वारा बनाई गई है, और कोन सी भोजन Nature द्वारा , ।
(1)_*मनुष्य द्वारा बनाया गया भोजन :–वह भोजन जो फैक्ट्री या पैकेट बंद वस्तु जो इंसान द्वारा निर्मित हो , वह हानिकारक है
(2)_*Neture:–से बनी भोजन"_जिसमे जीवन हो
जैसे*_फल, सब्जी, अंकुरित बीज, अन्य जो धरती से उत्पन्न हो ,
हमारे पूर्वज पहले सुध्ध साकाहारी भोजन करते साधु संत भी ब्रह्मचर्य का पालन करते जिसे उन्हें रोग मुक्त और लंबी आयु प्राप्त होता , ।


Akash Gupta