...

26 views

विश्वास...
जिंदगी में कोई भी रिश्ता हो यारो,
विश्वास की नींव करती हैं तय उनका सफर ✍️

लेकिन आज के युग में रिश्ते,
चाईनीज समान जैसे हो गए हैं।
और ये हुआ हैं सिर्फ
जब से लोगों ने रिश्ते नाते,
मतलब के लिए बनाए।

आजकल लोग विश्वास का वास्ता देकर,
खेलते बेचारी और मासूम लड़कीयों के दिलों से हैं।
वक्त के साथ-साथ पता नहीं कह गुम हो गए
वो सच्चे और पवित्र रिश्ते जिंदगी में।।

माॅडर्न होना गलत बात नहीं जिंदगी में,
पर न जाने...