...

35 views

A date with ex
यह वही दिन है जब कुछ साल पहले अनु और अभी एक दूसरे से सारे नाते तोड़े थे।
और एक आज का दिन है जब दोनों एक कॉफी शॉप में अचानक से मिले, अनु वेटर का वैट कर ही रही थी कि दोनों की नज़रे मिली।

अभी ( मन में) -
वही अदा वही न्यूड लिपस्टिक,मेरी अनु तो अब भी उतनी ही खूबसूरत है यार। सही में इन सालो में कुछ नहीं बदला।😘
अनु (मन में) -
वही ब्लू शर्ट और वही पुराना हैर स्टाईल,हाथ में वही पुरानी वाली घड़ी, बदले तो तुम भी नहीं, अभी।🥰

अभी,आके वही बैठा जिस टेबल पर अनु बैठी थी। वेटर आया ऑर्डर मांगने!

अभी -
इनके लिए स्ट्रोंग कॉफी विथ एक्स्ट्रा क्रीम और साथ में बटर स्टीक्स।
अनु -
इनके लिए एक कड़क चाय विथ चीज़ सैंडविच।

इतने सालो बाद भी दोनों को एक दूसरे की पसंद याद है, कितना अजीब वक़्त है ना ...