...

35 views

A date with ex
यह वही दिन है जब कुछ साल पहले अनु और अभी एक दूसरे से सारे नाते तोड़े थे।
और एक आज का दिन है जब दोनों एक कॉफी शॉप में अचानक से मिले, अनु वेटर का वैट कर ही रही थी कि दोनों की नज़रे मिली।

अभी ( मन में) -
वही अदा वही न्यूड लिपस्टिक,मेरी अनु तो अब भी उतनी ही खूबसूरत है यार। सही में इन सालो में कुछ नहीं बदला।😘
अनु (मन में) -
वही ब्लू शर्ट और वही पुराना हैर स्टाईल,हाथ में वही पुरानी वाली घड़ी, बदले तो तुम भी नहीं, अभी।🥰

अभी,आके वही बैठा जिस टेबल पर अनु बैठी थी। वेटर आया ऑर्डर मांगने!

अभी -
इनके लिए स्ट्रोंग कॉफी विथ एक्स्ट्रा क्रीम और साथ में बटर स्टीक्स।
अनु -
इनके लिए एक कड़क चाय विथ चीज़ सैंडविच।

इतने सालो बाद भी दोनों को एक दूसरे की पसंद याद है, कितना अजीब वक़्त है ना
जिस वजह से छोड़ गए वही वक्त आज इनको मिला भी रहा है ।

अभी -
तुमको मेरी पसंद अब भी याद है?
अनु -
भूले तो तुम भी नहीं हो!
अभी -
तो,तुम्हारा शाैहर कैसा है?
अनु -
मैंने... शादी नहीं की
अभी -
लेकिन तुम तो....
अनु -
नहीं की ... बस
अभी -
पर क्यों?
अनु (मन में)-
तुम्हे उससे क्या! तुम तो मस्त होगे ना
न्यू गर्लफ्रेंड होगी या फिर मंगनी करने वाले होगे तुम तो।
अनु -
तुमको उससे क्या, मैंने प्यार किया किसी और से और घर बसाऊ किसी और के साथ!
ना बबा खुद के साथ इतना बड़ा धोखा नहीं कर सकती मै।😅
अभी -
ओके, फाइन! जैसी मर्ज़ी। पर क्या मै जान सकता हूं, तुम्हे आखिर प्यार किस्से है?
अनु -
कोई भी हो तुम्हे उससे क्या?😒
अभी -
वही ईगो, वही एट्टीट्यूड! बन्दा खुद ही रिजेक्ट किया होगा। 😂
अनु -
ऐसा कुछ नहीं है, वैसे भी मै तुमको क्यों बताऊं? तुम लगते क्या हो मेरे सिवाए एक्स बॉफ्रेंड के!
अभी -
वही तो,ऐसे तो तुम भी एक्स हो मेरी, पर बात कर रहा हूं ना !
अनु -
हां, बड़ी मेहरबानी कर रहे हो।
अभी -
यार, अनु तुम फिर से शुरू मत हो.. प्लीज़!
अनु -
जब ज़रूरत होती थी, तब तो बात ही नहीं करते थे, सिर्फ ऑफिस ऑफिस बस ऑफिस।
अभी -
तो उस गलती की मै हज़ारों बार माफी मांग चुका हूं यार,और ऑफिस था यार बिज़ी रहता था मै।
अनु -
हां, मै तो जैसे खाली बैठी थी, काम तो मुझे होता ही नहीं था, ऑफिस मेरा भी था पर तुम्हारे लिए वक़्त तो होता था।😒
अभी -
गलती कर दी तुमसे बाते करके, यह रहा बिल दे देना।
अनु-
अरे, रुको बैठो, अच्छा बबा सॉरी।
अभी -
हम्म, ठीक है! अच्छा ये बताओ...
अनु -
यही ना कि मै अब भी तुमसे प्यार करती हूं या नहीं!
अभी -
तुम मुझे अब भी कैसे पढ़ लेती हो यार, हां मै यही पूछने वाला था।
अनु -
तुमने किसी और को तो पसंद कर ही लिया होगा!
अभी -
बावरी हो क्या, तुम्हारे सिवा किसी से प्यार नहीं हुआ,कोई तुम्हारी तरह लड़ती नहीं नाही मनाने आती है यार कोशिश बहुत की पर तुम्हारे इश्क़ का नशा कुछ और ही है😅😁
यार अब तो काफी वक़्त गुज़र चुका, अब तो माफ़ करदो प्लीज़ लौट आओ, आई रियली नीड यू🥺
अनु -
अरे, मै भी तुम्हारे सिवा किसी और की हो ही नहीं सकती कोशिश बहुत की पर कोई तुम्हारे तरह नहीं मिला,तुम्हारे जैसे मिले पर मुझे तो तुम्हारा इंतज़ार था। और सच है आई नीड यू टू, और तुमसे प्यार तो अब भी बेइंतहा ही है।
अभी -
क्या सब फिर शुरू हो सकता है !
अनु -
हां, बिल्कुल 😁
अभी -
आई लव यू सो मच, सो लेट्स स्टार्ट ए न्यू बेगिन्निंग।