...

2 views

पहली मुलाक़ात भाग_1
तुम इस काम को जल्दी -जल्दी पूरा क्यों नहीं कर सकते हो। अमित तुम्हारी यही आदत मुझे सबसे अधिक खराब लगती है। चाचाजी आप क्यों परेशान हो रहे है। मैं अभी हलवाई को सारा सामान पहुंचा कर आ रहा हूं, निश्चित रहिए आप। सारा की शादी में सभी अपने अपने काम में लगे हुए थे ठीक वैसे ही जैसे अमित लगा हुआ था। सारा अमित की चचेरी बहन है जिसकी आज शादी है बारात आने में अभी देर है इसलिए सभी लोग काम को जल्दी -जल्दी निपटाने में लगे हुए है। अरे ये मिठाइयां अभी तक तैयार क्यों नहीं हुई, राकेश फूफा जी की तेज आवाज कानों में गूंज रही थी।जी भाई साहब बस समझो तैयार हो ही गई।आप नाहक ही परेशान हो रहे हैं। हलवाई हंसते हुए कहता है। हां मालूम है हमारे आगरा में होते तो...