...

8 views

उस रात....

पुराना महल कई दशकों से खाली पड़ा था, उसकी भव्यता और सुंदरता धीरे-धीरे समय के साथ खत्म होती जा रही थी। एक समय में सुंदरता से भरे हुए लॉन अब उग आए थे, केवल झींगुरों की आवाज और पत्तियों की सरसराहट ही जीवन के संकेत थे। लेकिन उस विशेष रात में, खाली हॉल में एक अजीब सी अनुभूति होने लगी। यह एक हल्की सी घंटी की आवाज से शुरू हुई, जो ऐसी लग रही थी मानो वह कहीं से भी आ रही हो और हर जगह से एक साथ आ रही हो।

शुरुआत में यह एक हल्की सी घंटी की आवाज थी, एक नरम संगीत जो ऐसा लग रहा था मानो वह धीरे-धीरे सुनने...