...

3 views

उदासी
Ai credit - rosyyy desai

सभी के दिन एक जैसे नहीं होते किसी के पास सबकुछ होता है
किसी के पास होता तो सब है पर एहसास नहीं होता


वर्तिका अपने ससुराल की सब जिम्मेदारी संभालती थीं
साथ मे जॉब भी करती थी
वर्तिका अपने परिवार के लिए हमेशा सोचती थीं

जबकि कोई वर्तिका को समझ नहीं पाता
क्योंकि किसी के पास समय ही नहीं होता
सभी अपने अपने मे बिजी रहते

वर्तिका तब भी खुश रहने की कोशिश करती
ससुराल वाले ताने देते
बात बात पर
...