...

4 views

वाक्यपटुता
प्राचीन काल की बात है मथुरा के कालिंदी तट पर एक राज्य हुआ करता था। जिसमें एक शक्तिशाली शासक राज्य किया करता था। उसकी राजधानी से कुछ दूरी पर मनोरम जंगलों से घिरा हुआ है एक सुंदर गांव था। वहां के लोग सुख पूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे।
बसंत कालीन दुपहरी में राजा के दूत कुछ मुनादी कर रहे थे और वह जोर-जोर से चिल्ला रहे थे सुनो सुनो सुनो राजा के हाथी को आप लोगों के गांव में छोड़ा जा रहा है आप इस हाथी को समय पर भोजन पानी देना और कहीं यह मर गई और इसकी सूचना कोई लेकर राजा के पास गया और बोला की हाथी मर गई है तो उस व्यक्ति को मृत्युदंड दिया जाएगा। इतना कह कि एक बीमार हाथी को राजा के दूत उस गांव के हवाले करके वहां...