...

12 views

elope marrige
आज समाज बदलाव के दौर से गुजर रहा है ।

intercast marrige के साथ एक नया trend चल रहा है

elope marrige जो कि आज की युवा पीढ़ी को motivate कर रही है

दोस्तों आपको कहानी के माध्यम से बताने की कोशिश करता हूँ

नयना और योगेश दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे।

समान जाति समाज के थे तो शादी में कोई दिक्कत नहीं थी

एक दिन जब योगेश ने नयना से शादी की बात की तो नयना ने कहा कि शादी के लिए मैं तैयार हूँ लेकिन मैं elope marrige करना चाहती हूँ

योगेश shock था कि नयना कैसी पागलों जैसी बात कर रही है

योगेश ने नयना से कहा कि तुम परिवार के रहते हमारी उनकी मर्जी से शादी क्यों नहीं करना चाहती

नयना का जवाब आया वो योगेश के लिए एकदम नया था

नयना ने कहा कि मेरी शादी में खर्चे होंगे और मैं नहीं चाहती कि पापा की पूरी कमायी मेरी शादी में खर्च हो

minimum 10 to15 laks का खर्च होगा

मेरे शादी में खर्च होंगे

मैं पापा की बेटी हूँ उनका फ़र्ज़ है मेरी शादी करना

मैं उनके खिलाफ नहीं हूँ
मैं उस प्रथा के खिलाफ हूँ जो शादी में मौज मस्ती के नाम पे उड़ा दिए जाते हैं

शादी का बंधन तो दिलों का बंधन है

मैं अपनी शादी simple ढंग से करना चाहती हूँ

योगेश अब बताओ मेरी सोंच में तुम्हे क्या गलत लगता है

elope marrige एक culture का हिस्सा नहीं है

मैं जानती हूँ लेकिन culture को एक नयी दिशा देने के लिए हमे elope marrige को adopt करना चाहिए


जो कि एक जाति वर्ग विशेष से ऊपर की सोंच रखने वालों की विचारधारा का समर्थन करती है और अपने सामाजिक जाति समूह में भी इसका महत्व होना चाहिए

योगेश नयना की बातों से स्तब्द्ध था ।


फिर हल्की मुस्कान के साथ उसने नयना का समर्थन किया

और दोनों ने elope marrige की फिर अपने परिवार के साथ रहने लगे


आज की पीढ़ी में बदलाव महत्वपूर्ण है
इस तरह का सकारात्मक विचार बहुत आवश्यक है

जो आर्थिक रूप से बनाये वसूलो का फ़िज़ूल खर्च जो शादियों में एक वर्ग की मेहनत की जीवन भर की पूरी कमाई एक शादी में खर्च हो जाता है

जमीन बेचना पड़ता है

इस सब पे रोक लगेगी तो एक अच्छा संदेश समाज को मिलेगा


© kuldeep rathore