...

4 views

सपना या हकीकत
(अंतिम भाग)

सपना घर के लिए निकलती है पर
सपना देखती है किसी भी सपना को लोग देख नहीं सकते
ये वाकई आश्चर्यजनक था

सपना घर पहुंची घर का गेट खोला
अंदर जाते ही सपना ने जैसे ही आईने को देखा
उन दोनों सपना को आईने मे देखा
उन्होंने कहा ये जो भी तुम्हें महसूस हुआ
हम एक एक है पर अलग अलग समय की
पर मुझसे मिलने का कारण ?

राजीव को बचाना इसलिए हमने अपने अपने समय मे से आकर समय को रोका
ताकि राजीव का एक्सीडेंट ना हो जाए
इसलिए तुम इंतजार ही करती रही घण्टों तक
पर समय आगे नहीं बढ़ रहा था क्योंकि हमने समय को रोक रखा था
तुम्हारे पास भी हमारे जैसी शक्ति है

पर राजीव का एक्सीडेंट कैसे और क्यों होगा
उसकी...