...

1 views

Chapter :14 नागरानी कि कहानी
आखिर नागराज devika को वह नागमणि क्यों देना चाहते थे? इसकी वजह देविका की माँ, रानी थी। चलिए देखते हैं कि आखिर रानी कैसे इसकी वजह बनी। रानी कोई साधारण व्यक्ति नहीं थी, बल्कि वे नागलोक की शक्तिशाली महारानी थी।🙂😕

नागलोक में अनेक नाग-नागिन रहते हैं, जिनकी एक महारानी होती है जो सबको नियंत्रित करती है। जैसे कि भारत में हमारे प्रधानमंत्री की शक्ति होती है, उसी तरह वहाँ भी महारानी के हाथों में नागलोक को संभालने की पूरी जिम्मेदारी होती है।🙊😳

महारानी की शक्तियाँ और जिम्मेदारियाँ व्यापक थीं। वे नागलोक की सुरक्षा, समृद्धि और शांति के लिए पूरी तरह से उत्तरदायी थीं। और उस विशेष नागमणि की शक्ति केवल महारानी के हाथों में ही सुरक्षित थी।💫😶‍🌫💕

नागराज को पता था कि नागमणि की शक्ति देविका के हाथों में सुरक्षित होगी, क्योंकि वे महारानी की बेटी थी। इसलिए, उन्होंने नागमणि देविका को सौंपने का फैसला किया।

अब, देविका की कहानी में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी, जहां वह अपनी माँ की विरासत को आगे बढ़ाएगी और नागलोक की महारानी बनेगी।। 🗯🙃


देविका की माँ, रानी (उर्वशी) , नागलोक की शक्तिशाली महारानी यानि नागों की रानी नागरानी/नागमाता थीं। उनके राज्याभिषेक के साथ ही, कई शत्रु भी उनके खिलाफ खड़े हो गए। नाग mata के पास जो नागमणि थी, वह सबसे शक्तिशाली थी...