...

2 views

संघर्ष -विचार
संघर्ष से जीवन मे गति बनी रहती है।
संघर्षशील जीवन ही जीवंत जीवन है।
बाकी सब मुर्दों की तरह ही जीये चले जाते हैं।

संघर्ष से ही ,स्वयं के अंदर छुपी शक्ति से मुलाकात होती है।
संघर्ष से ही स्वयं की बुनियादी शक्ति से जगाने का अवसर मिलता है।
एक उदाहरण से इस को समझते है...

नदी को देखिए जहां नदी को पहाडों और पत्थरों की रुकावट न मिले नदी मृतप्राय हो जाती है।
चुनातियाँ नदी को जीवन की शक्ति से भर देती हैं।

संघर्ष अगर जीवन मे है, बुरा मत माने उसकी गहराई में देखने की कोशिश करें।

अगर आप मुश्किलों से सामना कर रहे हैं,
अगर संघर्ष बहुत ज़्यादा है,
घवरिये मत जल्दी जिंदगी में चमकदार सूरज का दर्शन होगा।

“ख़ुद पर भरोसा रखें " यही सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।
संघर्ष में कोई साथ नहीं होगा, सिर्फ आप ख़ुद ही ख़ुद के साथी है।

“आत्मविश्वास" ही एकमात्र मूल मंत्र है।


© स्मरण
#thoughts #Feelings #lifelesson @Writco @Smaran