...

9 views

प्रेम और पीडा ( दुसरा भाग )
कमल ने माधवी को अपनी बातों मे ऐसा उलझाया कि वो भूल ही गयी सबकुछ, अक्सर ही ऐसा होता है माधवी उसकी मीठी मीठी बातों मे ऐसे डूब जाती है कि उसे कमल के सिवा कुछ भी याद नही रहता उसका दिल चाहता है कमल उसके पास यूही बैठकर प्यार की बाते करता रहें हाय.... कहाँ से सिखा है इतनी प्यारी बातें रस से भरी बातें, शहद की तरह बातें, जादू भरी बातें , मन मोहने वाली बातें । कमल लेटकर बातें कर रहा था और सामने बैठी माधवी उसकी बातों से लुभाती जा रही थी बलिहारी जा रही । बाते करते करते कमल ने माधवी की कलाई पकडी और झटके से अपने उपर गिरा लिया। माधवी अचानक सम्भल न सकी और कमल के वक्षस्थल पे आ गयी। दोनो ने प्रेम विवाह किया था और शादी के पहले...