...

14 views

सफर में दुःख से मुलाकात
हर सफर मुझे कुछ प्रेरणा दें जातीं हैं
किसी के दुःख को करीब से जानने का मौका दे जाती है
मैं जब जब गुजरती हूं लोगों के करीब से
तो हर बार उन्हें पढ़ने की कोशिश करती हूं
पता है मैं सब के दर्द को महसूस करती हू
मन रो पड़ता है उन दुःख के आलम देखकर
किसी के टुटे पांव देखकर
तो किसी अंधे का आंख देखकर
कितने तकलीफ है इस दुनिया में हर एक इंसान को
फिर भी हम अपने दुःख को लेकर बैठें हैं
कितना कुछ सहते हैं वे
फिर भी हम बैठकर भगवान को दोषी ठहराते हैं
कितना कुछ सहते हैं लोग
और हम एक ही समस्याओं पर रोते हैं
पता है दुनिया हसीन है
बस दुःख ही मनुष्य को बदलने पर मजबूर कर देती है
कभी कभी तो ज्यादा दुःख मिलने पर लोग पत्थर दिल के भी हो जाते हैं
जो लोग रोटी के लिए तरसते हैं अपने भुख मिटाने के लिए गलत काम भी कर जाते हैं
ये सब देखकर मन को दुःख भी होता है और दया भी आती है
कभी कभी तो मन ये सोचता है कि ऐसी परिस्थिति में हम उन लोगों के लिए क्या करें
जिससे उनकी सहायता हो सकें
p......