...

16 views

एक टीचर ऐसी भी
हैलो दोस्तों मै आप सब की प्यारी मुस्कान
हाज़िर। हूं आपके सामने अपनी जिंदगी के
कुछ बीते लम्हों के साथ, पता है इस life
में हम हजारों लोगो से मिलते हैं , उन सब
का व्यवहार अलग अलग होता है कुछ लोगो
को याद कर होठों पर हंसी आती हैं तो किसी
को याद करके आंखे नम हो जाती है , पर क्या? कोई ऐसा है जिसे याद करके आप
को उससे नफरत हो जाती है .......

मेरी लाइफ में भी एक ऐसा ही इंसान कभी
हुआ करता था..... वो थी मेरी समाज शास्त्र
वाली टीचर ........

आपको लग रहा होगा ये मुस्कान पागल है क्या ? किसी को अपनी टीचर से नफरत कैसे
हो सकती है वो तो मार्गदश्क होती है .....
तो चलिए आपको इस नफरत की वजह
बताती हूं, ........ मै आठवी क्लास में पढ़ती
थी उस समय सभी लड़कियों को टीचर ने
दो चोटी करके स्कूल आने को कहा......
था ।

लेकिन मुझे तो छोटी करनी...