कही हम सुशांत के मर्डर केस को भूल तो नही गए हैं?
14th जून 2020 ये वही तारीख हैं जब अचानक से खबर आई कि बॉलीवुड के एक युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया मे नही रहे, मुम्बई पुलिस द्वारा कहा गया कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली हैं लेकिन भारत की जनता को और सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को ये यकीन ही नही हुआ की सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कर सकता सुशांत के दोस्तो का भी यह कहना था कि सुशांत हमेशा खुश रहने वाला भगवान की पूजा अर्चना करने वाला दुसरो की सहायता करने वाला और लोगों को दिरप्रेस्ड लोगों जो अपनी जिंदगी से तंग आ चुके हो जिन्होंने ये निर्णय कर लिया हो कि अब जीने का कोई लाभ नहीं जो आत्महत्या करना चाहते हो ऐसे परेशान लोगो को आत्महत्या ना करने के लिए प्रेरित करते थे सुशांत के स्टाफ ने खुद...