...

9 views

अंतरा का रहस्य
#रहस्यमयजागरण
एक प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक जो कि अपने आपको एक अंधेरे, छोड़ी हुई गोदाम में पाता है जहां बिलकुल अंधेरा था उसे कुछ दिखाईं नहीं देता तो वह अपने-आपको अंधा समझने लगता है कुछ देर बाद उसे दरवाजे के बीच में से छोटी सी रोशनी दिखाई देती है तो पाता है कि वह अंधा नहीं हुआ। तभी वह उठ खड़ा होता है और सोचता है कि वो यहां कब और कैसे आया ,तभी वह किसी चीज से टकरा जाता है और उसमे उसे एक किताब जो की बहुत पुरानी थी हाथ लगती है पर कुछ दिखाईं नहीं दे रहा था। तो वह दरवाज़ा खुलवाने की बहुत कोशिश करता है परंतु कोई नहीं आता फिर वह वहीं भूख प्यास से बेहोश हो जाता है फ़िर बहुत देर में आँख खुलती है तो पता चलता है सुबह हो गई तो उठकर इधर उधर घूमता है फिर उस किताब को उठाता है और खोलकर देखता है तो खोलते ही उसे कुछ अजीब सा एहसास होता है जैसे वह किताब कुछ उनसे बोलना चाहती है, किताब का अगला पन्ना खोलता है तो उसमे यहां से निकलने की कई सारे टास्क पूरे करने से पहेली सुलझा सकता हैं जिसे सुलझा के वह बाहर निकल सकता है ।
1. पहला टास्क पहेली में लिखा था कि अगर वो बिना देखे रसोई घर से खाना तैयार करता है तो वह इस घर से निकल सकता है।
2. दूसरा टास्क में लिखा था कि अगर वो कमरे में रखे शतरंज के खेल को खेल कर जीत हासिल कर लेता है तो वह इस घर से निकलने में सफल होगा।
3. तीसरा टास्क पहेली कुछ अजीब सी थी अगर वह मोमबत्ती जलाकर आत्मा को बुलाए और वह आत्मा उसे इस घर से निकलने का रास्ता बताएगी बहुत ही घबरा जाता है।
4 चौथा टास्क पहेली में लिखा था अगर वह अपने हाथ...