...

13 views

वो एक सेकंद मौन...
मैं एक नवोदय का छात्र हूं ,काफी लोगों ने इसके बारे में सुना होगा अगर नहीं सुना तो मैं बता देता हूं। नवोदय स्कूल राजीव गांधी द्वारा स्थापित की गई थी जो हर जिले में पाई जाती है स्कूल के लिए जिले के टॉप 80 बच्चों को सिलेक्ट किया जाता है, मैं भी उनमें से एक हूं। यह बात तब की है जब मुझे नवोदय आए हुए एक हफ्ता हुआ था, एक हफ्ते बाद मेरे पैरंट्स मुझसे मिलने आए थे।मेरे मन में यह था की पेरेंट्स को बता दूं कि मुझे यहां नहीं रहना क्योंकि वह हॉस्टल था जहां मुझे 12th स्टैंडर्ड तक रहना था पापा आए और मुझसे पूछा कि अगर तुम्हें यहां नहीं रहना तो कोई बात नहीं हम पहली वाली स्कूल में चले जाएंगे। मैं एक सेकेंड के लिए मौन हो गया और मैं कहने ही वाला था कि मुझे यहा नही रहना पापा ने बोला नहीं वह यहा रह सकता है फिर मैं खामोश हो गया और उसी 1 सेकंड के मौन ने मेरे पापा के लाखों रुपए बचाए जो सीबीएसई के स्कूल पर खर्च होने थे और मुझे इस काबिल बनाया की मैं आपके सामने अपने विचार रख रहा हूं...
© vinit Jaiswal