...

23 views

अजब प्रेम कहानी
वैसे तो समीर की दिनचर्या बड़ी व्यस्त थी; उसका दिन गुज़रता दफ़्तर के काम में और शाम गुज़रती किताबों के साथ में। इन सबके बावजूद भी वो बीच बीच में कुछ समय निकाल कर अपनी एक अलग दुनिया में कुछ वक़्त के लिए घूम आता था। समीर की वो दुनिया थी उसका लिखने का शौक; वो शौक जिसने उसे ज़िंदगी का एक अलग मायना दिया था और साथ ही उसके दिल में उठते तूफानों से भी राहत दिलवाता था। जैसे जैसे वक़्त गुज़रता गया उसका शौक ही उसका सच्चा दोस्त बन गया था। अब उसे जैसे...