...

2 views

KHAAR( PART-4) - THREE STONES
तो चलिये फ़िर से कहानी को वहीं से शुरू करते हैं जहाँ इसे छोड़ा था।
कुंतू की बातों को सुनकर खार बहुत आश्चर्य से भर जाता है। खार कुंतू से कहता है, मुझे मेरी दुनिया में वापस जाना है। कुंतू कहता है, खार इस दुनिया से बाहर जाने का सिर्फ़ एक द्वार है, जो कि डोंगरा के अंदर है।
खार कहता है, तो मुझे बताओ कि किस तरह से मैं डोंगरा में प्रवेश कर सकता हूँ?
कुंतू खार से कहता है कि, खार यह इतना आसान नहीं है, जैसा कि मैं तुम्हें पहले ही बता चुका हूँ, कि यह राज्य शंकना के जादू से बंधा हुआ है, और इसको सिर्फ़ उन तीन पत्थरों की शक्तियों से खोला जा सकता है, जिनके चिन्ह तुम्हारी...