...

1 views

"सत्य मेव जयते"
नगर में एक बहुत बड़ा व्यापारी रहता था।वह सिर्फ धनलोभी नहीं बल्कि बहुत अहंकारी भी था।वह नगर के नजदीक छोटे छोटे गांव जाकर
वहां के किसानों को कभी फुसलाकर या कभी दबाव डालकर तो कभी डरा धमकाकर कम दामों में फसल खरीदारी करता था, और नगर आकर उन फसलों को अधिका अधिक दामों में बेचकर बहुत मुनाफा कमाया करता था। कमाएं हुए पैसों से स्वर्णाभूषण बनवाया करता था।
एक दिन उस व्यापारी के घर में चोरी हो गई।उस व्यापारी ने पुलिस को चोरी बताया और केस दर्ज किया। पुलिस ने जल्द ही उस चोर को पकड़ा और न्यायलय लाकर न्यायाधीश के सामने खड़ा किया। न्यायाधीश जी ने उस चोर
कि पुछताछ करने लगे।तब उस चोर ने सारी चोरी कि बात तफदिल बताकर, चोरी...