कुछ औरतों ने अपनी इच्छा से कूदकर जान दी थी
कुछ औरतों ने अपनी इच्छा से कूदकर जान दी थी
ऐसा पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है
और कुछ औरतें अपनी इच्छा से चिता में जलकर मरी थीं
ऐसा धर्म की किताबों में लिखा हुआ है
मैं कवियत्री हूँ, कर्त्ता हूँ
क्या जल्दी है
मैं एक दिन पुलिस और पुरोहित दोनों को एक साथ
औरतों की अदालत में तलब करूँगी
और बीच की सारी अदालतों को मंसूख कर दूँगी
मैं उन दावों को भी मंसूख कर दूंगी
जो श्रीमानों ने औरतों और बच्चों के खिलाफ पेश किए हैं
मैं उन डिक्रियों को भी निरस्त कर दूंगी
जिन्हें लेकर फ़ौजें और तुलबा चलते हैं
मैं उन वसीयतों को...
ऐसा पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है
और कुछ औरतें अपनी इच्छा से चिता में जलकर मरी थीं
ऐसा धर्म की किताबों में लिखा हुआ है
मैं कवियत्री हूँ, कर्त्ता हूँ
क्या जल्दी है
मैं एक दिन पुलिस और पुरोहित दोनों को एक साथ
औरतों की अदालत में तलब करूँगी
और बीच की सारी अदालतों को मंसूख कर दूँगी
मैं उन दावों को भी मंसूख कर दूंगी
जो श्रीमानों ने औरतों और बच्चों के खिलाफ पेश किए हैं
मैं उन डिक्रियों को भी निरस्त कर दूंगी
जिन्हें लेकर फ़ौजें और तुलबा चलते हैं
मैं उन वसीयतों को...