#sojourn
अचानक मैं घर से निकाल दिया गया था क्योंकि मैं समलैंगिक था। पिताजी मुझे बहुत प्यार करते थे और माँ भी। मैं अपने दोस्त के यहाँ गया और काफी दिन ठहरा रहा। अंदर से अंतरात्मा प्रतिदिन मुझे झकझोर रही थी। मुझे लगा दोस्त पर काफी बोझ क्यों दूँ। उसके रोकने पर भी मैं नहीं रूका। मैं स्टेशन पर अपना पढ़ाई जारी रखा लेकिन लोगों के पैदल की आवाज मुझे ज्यादा नहीं खटक रही थी अपेक्षाकृत घर से निकाल दिए जाने पर। रात का इंतजार करता ताकि सूकून से भारतीय प्रशासनिक सेवा की पढ़ाई कर सकूँ लेकिन सूकून तो पहले ही किसी ने मेरा छिन लिया था फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और संघर्ष किया। मैंने पैसा कमाने के लिए लिखना शुरू किया मैंने खुद के पैसों से किताब छपवाया और स्टेशन पर बाँटना...